सारण डेस्क:- बड़ी खबर आपको बता दें कि डेरनी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक किशोरी का अश्लील फोटो तथा वीडियो अपलोड करने,उसके परिजनों को फोन पर धमकाने आदि के आरोप में युवक अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह सूतिहार के प्रभुनाथ महतो को पुत्र है।
गौरतलब हो कि आरोपी एक किशोरी के फेक फेसबुक आईडी बना कर उस पर अश्लील फोटो व वीडियो डालता था। साथ ही शिकायत करने पर किशोरी के परिजनों को फोन पर गाली गलौज करता था। इसके बाद उसके खिलाफ विगत 9 अक्टूबर को किशोरी के परिजनों ने साइबर थाने में शिकायत की थी। तभी से पुलिस इसकी गिरफ्तारी में लग गई थी। मौका मिलते ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।