सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गुरुवार को प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय पानापुर स्थित शनिचरा बाजार के दो दर्जन दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाया गया।
मौके पर उपस्थित विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि स्मार्ट मीटर लग जाने से उपभोक्ताओं को अब गलत बिजली बिलों से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की खपत एवं जरुरतों को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में प्रखंड के अन्य बाजारों के दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। इस मौके पर अडानी ग्रुप के डिवीजन हेड मुकेश कुमार, सबडिवीजन हेड शिशुपाल चौहान, सेक्शन इंचार्ज संजय कुमार, लाइन मैन भोली कुमार उपस्थित थे।