आत्महत्या पर मृतका के मायके वालों ने किया
संदेह व्यक्त
सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के लौवा गांव में एक महिला का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया। इसकी जानकारी परिवार वालों को तब लगी जब सुबह में सब लोग उठे और उसके कमरे में देखा तो वह दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी हुई थी।
जिसके बाद उसे फंदे से उतारा गया तो पाया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।
मृत महिला तरैया थाना क्षेत्र के लौवा गांव निवासी मोहम्मद शमीम की 19 वर्षीय पत्नी अनीशा खातून बताई गई है।
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात पारिवारिक कलह को लेकर उसके द्वारा अपने घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया गया।
सुबह उठने पर इस घटना की जानकारी घर वालों को हुई. जिसके बाद इस घटना की जानकारी फोन पर उसके मायके वालों को दिया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
इस मामले में मृतका के मायके वालों के द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार मो. शमीम की शादी गत मई महीने में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी मो. लालबाबू की पुत्री अनीसा खातून के साथ हुई थी शादी के बाद पति समीम बाहर कमाने चला गया था। शमीम बुधवार को बाहर से अपने घर लौंवा पहुंचा हुआ था।
वहीं इस घटना के बारे में मायके वालों ने बताया कि अनीसा रात्रि में फोन करके अपनी मां से बतायी थी कि पति मारपीट कर रहा है तो मृतका की मां ने अपने दामाद शमीम के पास फोन कर के बोली थी कि ठीक से रखिए कल हमलोग आयेंगे। इसी बीच उनकी पुत्री के भैसुर ने गुरुवार को शाम में फोन किया कि जल्दी आइये आपकी पुत्री नहीं रही।
मायके वाले लौंवा पहुंचे तो देखा कि अनीसा का शव बिछावन पर पड़ा हुआ है और परिजन फरार है। शव देखते ही मायके वाले दहाड़ मारकर रोने लगे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। समाचार प्रेषण तक पीड़ितों के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।