सारण जिले के भेल्दी थानाक्षेत्र के सरायबक्स गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक 55 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई।
घटना के वक्त महिला गंगा स्नान करने के बाद अकेली ही घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद कार गड्ढे में लुढ़क गई और पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। हालांकि, अब तक मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस को थोड़ी परेशानी हो रही है।
भेल्दी थाना के थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कार को जब्त कर लिया है। साथ ही चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। महिला की पहचान के लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि कार चालक की आंख झपकने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और महिला को रौंद दिया। पुलिस फिलहाल महिला के बारे में जानकारी जुटाने और घटना की विस्तृत जांच में लगी हुई है।