सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से तीस वर्षीया विवाहिता का अपने 18 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि छह वर्ष पूर्व विवाहिता के घर युवक का काफी दिनों से आना जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया और सोमवार की शाम दोनो फरार हो गए।
इस मामले में फरार विवाहिता के पति ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी गायब पत्नी के बरामदगी की गुहार लगाई है।