
मां ने बड़े बेटे को छोड़ , छोटे बेटे को लेकर हुई फरार
सारण :- जिले के माझी थाना क्षेत्र के एक बिबहिता ने दो बच्चे की मां ने अपने मायके से एक बच्चे को छोड़ कर एक बच्चे को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना के सम्बंध में लड़की के पिता उतर टोला निवासी संजय प्रसाद ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान जिले जामो थाना क्षेत्र खुलासा गांव निवासी चंद्र भूषण कुमार की पत्नी 26 वर्षीय सीमा देवी अपने अपने मायके के प्रेमी से साथ एक बच्चों को लेकर फरार हो गई।
दर्ज प्राथमिकी में लड़की के पिता ने कहा है। की मैं अपने पुत्री को नवम्बर माह में घर बुलाया था उस समय से वे अपने दोनों बच्चों के साथ यही रह रही थी गुरुवार को छोटे बच्चे के साथ घर से दवा लेने के लिए बोलकर कर गई काफी देर के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो खोज बीन शुरू हुआ कई रिश्तेदारों से भी फोन से संपर्क किया गया तो कहीं पता नहीं चल सका इसी बीच मालूम हुआ कि गोंढ़ा गांव निवासी मुन्ना शर्मा का पुत्र राहुल शर्मा मेरी पुत्री को अपने बाइक से लेकर शनिचरा बाजार के तरफ गया है
लड़की के पिता का कहना है कि राहुल ही मेरी लड़की तथा एक बच्चे को लेकर भागा है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस विवाहत को बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।