
दोस्तों के साथ मिलकर देवर ने ही भाभी को रास्ते से हटाया
बिहार डेक्स :- पटना में देवर ने ही अपनी भाभी की हत्या कर जमीन जायदाद पर कब्जा करने की साजिश रची थी..और इस मामले में पटना पुलिस नें खुलासा करते हुए देवर और उनके चार दोस्तो को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की यह घटना जिले के गौरीचक में हुई थी।
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि संपत्ति की लालच में देवर ने ही इस घटना को अंजाम दिया गया था।हत्याकांड में शामिल 5 अपराधियों में से 4 को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कांड में गिरफ्तार मृतका के देवर कामेश्वर प्रसाद से पूछताछ करने पर उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर मृतका के जमीन को हड़पने के नियत से घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी।
अनुसंधान के क्रम में यह बात भी सामने आयी है कि मृतका के पति चंदेश्वर राय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मृतका ही संपत्ति की मालकिन थी। इसलिए मृतका के देवर कामेश्वर प्रसाद इस संपत्ति को हड़पने के लिए उसने भाभी को मारने का प्लान बना डाला। जिसमें वह अंतत सफल रहा…उसने अपने साथियों के साथ मिलने उसने भाभी की हत्या कर दिया और हत्या के बाद शव को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की..लेकिन पुलिस की जांच में उसकी करतूत पकड़ी गई और पुलिस ने आरोपी देवर समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि मृतका का शव गौरीचक के अजीमचक स्थित गया-पटना फोरलेन के पश्चिमी छोर के किनारे एक गड्ढे में मिली थी। जिसकी पहचान चंदेश्वर राय की 53 वर्षीय सुनीता देवी के रुप में हुई थी। जो गौरीचक के अजीमचक की रहने वाली थी। घटना के संबंध में मृतका के बेटे ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की थी।इसी जांच में पुलिस ने पूरे हत्यकांड का खुलासा किया है।