
सारण :- पानापुर प्रखंड को कोंध गांव में निर्मित कालीमंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के लिए शनिवार को जलभरी की गई कलशयात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में ही मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गए थे।
रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ गंडक नदी के रामपुररुद्र घाट पहुँचे जहां आचार्य पंडित अखिलेश शर्मा, मोनू तिवारी एवं काशीनाथ तिवारी द्वारा उद्घोषित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गई।
मुख्य यज्ञमान कृष्णबिहारी ओझा ने बताया कि मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा में रविवार को प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी।
कलशयात्रा में पूर्वमुखिया धनंजय कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, पशुपतिनाथ ओझा, देवेंद्र ओझा, दीपक साह, पुण्यदेव राय, मदन ओझा, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।