
एक दर्जन वार्ड सदस्यों नें बीडीओ कों सौंपा ज्ञापन।
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत कोंध पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत के विभिन्न कार्यो में अनियमितता एवं मुखिया प्रतिनिधि पर दबंगई का आरोप लगाते हुए एक दर्जन वार्ड सदस्यों के द्वारा सामुहिक रूप से इस्तीफे देने की धमकी दी गई है।
वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार एवं पंचायती राज्य मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे पंचायत की मुखिया हीरा देवी एवं मुखिया पति डॉक्टर वकील राय पर कई गंभीर आरोप लगाया हैं। बीडीओ को दिए ज्ञापन में वार्ड सदस्यों के द्वारा आरोप लगाया है कि मुखिया पति के द्वारा बगैर वार्ड क्रियान्वयन समिति की बैठक किए मनमाने तरीके से कार्यो को कराया जा रहा है जो गैरवाजिब है।
वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि मुखिया एवं मुखिया पति की कार्यशैली से नाराज हमसभी वार्ड सदस्य इस्तीफा देने को मजबूर हैं।
दिए गए आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में आशा देवी , राजू कुमार , मदन कुमार ओझा , अनिता देवी , चंदन कुमार सिंह , रमावती देवी , लयलेश राय , शैलेंद्र ठाकुर , देवकुमार दास सहित अन्य वार्ड सदस्यों शामिल हैं।