बिहार में दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही हैं। राज्य में आए दिन किसी ना किसी इलाके से ऐसी घटनाओं की खबरें सुर्खियों में होती हैं। इसी कड़ी में सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीते 20 जुलाई को नाबालिग लड़की अपनी दोस्त के साथ पूजा करने के लिए मंदिर गई थी, जहां भेल्दी का रहने वाला आरोपी राहुल कुमार अपने एक दोस्त के साथ वहां पहले से मौजूद था।
मंदिर में पूजा करने के बाद जैसे ही लड़की बाहर निकली, आरोपी ने जबरन लड़की को अपनी बाइक पर बैठा लिया और वहां से फरार हो गया। आरोपी और उसके दोस्त ने सुनसान जगह पर ले जाकर लड़की के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोक लाज के कारण लड़की चुप रही और किसी को घटना की जानकारी नहीं दी।
सोशल मीडिया पर गंदा वीडियो वायरल होने के बाद लड़की की सहेलियों ने उसे वीडियो दिखाया तो वह परेशान हो गई और आखिरकार थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी युवक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को किशोरी को मेडिकल जांच कराने व बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया। वहीं, गिरफ्तार युवक राहुल को जेल भेजा गया है। इस दौरान वीडियो बनाने और प्रसारित करने के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
- मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा, 4 डिब्बे बेपटरी, 16 ट्रेनों का रूट बदला
- शराब बेचने से मना करने पर मर्डर, चाकू से गोद कर मार डाला
- महिलाओं ने थाने में रखी शराब की बोतलें चुरा ली, पुलिस ने खदेड़ कर 2 को पकड़ा
- ईख के खेत में मिला लापता महिला का श&व, जांच में जुटी पुलिस
- शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, मामले में पुलिस ने किया 6आरोपी को गिरफ्तार