
सारण डेस्क:- छपरा जिले के खैरा थाना के चौकीदार का शादी पार्टी में नर्तकी के साथ रुपये लुटाने के साथ पिस्टल लहराते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह चौकीदार खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर महम्मद पट्टी गांव का रहनेवाला सुरेश माझी का पुत्र पिंटू कुमार मांझी बताया गया है. वायरल वीडियो के विषय में पिंटू कुमार मांझी ने बताया कि मेरे भाई का तिलक था। उसी में ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था। जिसमे एन्जॉव करने के दौरान नर्तकी के साथ प्लास्टिक का कट्टा लहरातये थे।इस विषय पर पूछे जाने पर उहने कहा कि वह ओरिजिनल कट्टा नही था।
खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर मम्मद पट्टी गाव से एक चौकीदार का आर्केष्ट्रा में लाइटर वाला पिस्टल लहराते हुए वीडियो सामने आया है।हालांकि चौकिदार पिंटू मांझी का कहना है कि वो वीडियो एक माह पूर्व 7 मई का है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त चौकीदार तुजारपुर महम्मद पट्टी गांव का रहने वाला है चैकीदार के भाई का तिलक समारोह था जिसमें लाइटर वाला डब्लिकेट पिस्टल (खिलौना) है जिसे हाथ मे लिए नर्तकियों को पैसे दे रहा।वहीं वीडियो के बारे में पूछे जाने पर चौकिदार ने बताया कि 7 मई का वीडियो है किसी ने उसे वायरल कर दिया।वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि पिस्टल वायरल मामले की जानकारी होते ही चौकीदार को बुलाकर पूछताछ किया गया और वीडियो में दिख रहा पिस्टल भी उसके पास से लेकर देखा गया तो वो पिस्टल जैसा दिखने वाला एक प्लास्टिक का लाईटर है।