
अस्पताल ले जाने के दौरान होमगार्ड जवान की रास्ते में ही मौत हो गई।
सारण :- मढ़ौरा-अमनौर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान को कुचल दिया जिससे होमगार्ड जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृत होमगार्ड का जवान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कट्सा के गोसी छपरा गांव निवासी रामनाथ तिवारी का पुत्र 52 वर्षीय शिव नाथ तिवारी बताए जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मढौरा थाना पुलिस बीती देर रात्रि मढौरा-अमनौर मुख्य मार्ग पर गस्ती में थी उसी दौरान सड़क पर खड़े शिवनाथ तिवारी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जब तक पुलिस गस्ती में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।
घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस कर्मियों के द्वारा गंभीर रूप से घायल जवान को सदर अस्पताल छपरा लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज कुमार , भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल छपरा पहुंचे।