
सारण : मशरक-नगर-छपरा मुख्य मार्ग S H – 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के कमला कोल्ड स्टोरेज के समीप एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया।
अज्ञात अनियंत्रित वाहन से टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव के शिवनरेश सिंह के पुत्र 26वर्षीय राहुल कुमार जबकि पूर्वी चम्पारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव के प्रमोद पटेल के पुत्र 24 वर्षीय अभिषेक कुमार पटेल बताया जाता है।
मोटरसाइकिल सवार दोनो घायलों को बिहार विधान सभा में सतारूढ दल के उपमुख्य सतेचक एवं भाजपा विधायक जनक सिंह के उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौजूद है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅ एसके विद्यार्थी ने बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।