
सारण :- मशरक – डुमरसन – महम्दपुर मुख्य पथ एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थानें की गश्ती दल पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
बताया जाता है की सदर अस्पताल छपरा ले जाने के दौरान एक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान धरमासती गांव निवासी दीनानाथ साह का पुत्र 30 वर्षीय चंदन कुमार साह और घायल की पहचान मशरक रामघाट पश्चिम टोला गांव निवासी सुदामा सिंह का पुत्र 40 वर्षीय पप्पू सिंह बताया जाता है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर डुमरसन की तरफ से मशरक आ रहें थे कि अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुई।
जहा सदर अस्पताल छपरा ले जाने के दौरान एक की मौत हो गई वही एक को घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।