
सारण :- पानापुर प्रखंड के बीआरसी के प्रांगण में सोमवार से विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
बीइओ प्रतिभा कुमारी एवं सीएचसी पानापुर के डॉ. विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर बीइओ ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क विकास करता है।
उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल शिक्षको से कहा कि प्रशिक्षण के बाद आपसब की जिम्मेवारी है कि बच्चों एवं समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
प्रशिक्षक सुरेश यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य वर्ग छह से ऊपर के बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक स्वास्थ्य दूत के रूप में कार्य करेंगे। इस मौके पर प्रशिक्षक रामविनोद प्रसाद, बालेन्द्र सिंह, रमेश कुमार सिंह सहित अन्य बीआरपी उपस्थित थे।