
सारण डेस्क:- पुलिस के हाथ लगने के डर से तेजी से भाग रहे सूमो गोल्ड पर सवार शराब तस्करों ने सोमवार की दोपहर में गड़खा बाजार में आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। इस घटना में गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाया गया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दो मौके से फरार हो गए । घायलों में एक महिला के अलावा गड़खा के बालेश्वर राय, टमाटर चाय दुकान के मालिक, दरियापुर थाना के बेला गांव निवासी मुकेश राम तथा खानपुर गांव निवासी शंभू नाथ मिस्त्री शामिल है।
चिकित्सकों ने घायल मुकेश राम तथा शंभू मिस्त्री को छपरा सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। सूमो गोल्ड पर फ्रूटी पैक वाले अंग्रेजी शराब के 37 कार्टन बरामद किए गए। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब तस्कर पटना निवासी है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया कि छापेमारी बिहार पुलिस के मद्यनिषेध विशेष इकाई ने की थी। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी नही की गई थी।