सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जैथर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए तीनो घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया
जहां घायलों की पहचान जैथर गांव निवासी जितेंद्र सिंह की पत्नी 45 वर्षीय बेबी देवी और दो पुत्री 18 वर्षीय अंशु कुमारी,16 वर्षीय अन्यना कुमारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर भाई ने लाठी-डंडे और रड से लैस होकर मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई ।