
सारण :- मशरक – सहाजीतपुर मुख्य सड़क पर मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव के पास शाम को बाइक पर सवार तीन युवक तिलक समारोह मे शामिल होने के लिए जा रहे थे उसी दौरान सड़क दुर्घटना मे घायल हों गया।
तीनो बाइक सवार को घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान तीनो घायल युवक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुरुद्र गांव निवासी भारत रावत का पुत्र 17 बर्षीय विनय कुमार, रामशंकर साह का पुत्र 18 बर्षीय रिपु कुमार एवं शिवपुजान साह का पुत्र 40 बर्षीय जितेंद्र साह के रूप मे हुई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि अपने ही गांव के प्रभु साह के पुत्री की तिलक समारोह में शामिल होने के लिए नवादा गांव जा रहे थे तभी मगुरहा गांव के पास निर्माणधीन पुलिया में गिरकर तीनो लोग घायल हो गया।