सारण :- लहलादपुर प्रखंड अंतर्गत स्थित श्रीढोंढ़नाथ मंदिर में सावन के तेरस के मौके पर शुक्रवार को हजारों शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पूरकस व्यवस्था की गई थी।
बतादे की सभी शिवभक्तों ने सेमरिया के नाथ जी घाट से सरयू नदी का पवित्र गंगाजल कांवर में भर कर श्रीढोंढ़नाथ मंदिर आये और ढोंढ़नाथ बाबा का जलाभिषेक किये. काँवरियों को आराम करते हुए ढोंढ़स्थान पहुँचने के लिये रास्ते में कोपा, पियानो, बनवार, कोहड़ा बाजार, नसीरा, कटेंया, फुचुटी, सेंदुआर, दयालपुर सहित दर्जनों जगहों पर ग्रामीण श्रद्धालुओं ने कांवर स्टैंड बनवाया है।
सभी कँवरिया रुकते-ठहरते मंदिर पहुंच रहे हैं। शिवभक्तों के आने का तांता बना हुआ था।