
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली उत्तर टोला गांव निवासी संजय कुमार सिंह अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर धान की फसल देखने गए तभी चोरों ने उनकी बाइक लेकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे रसौली डुमरसन नहर मार्ग पर बाइक खड़ी कर नहर के किनारे धान की फसल देखने गए थे। इसी दौरान चोर ने उनकी बाइक लेकर फरार हो गया।
धान के खेत से वापस लौटने पर बाइक गायब देख उनके होश उड़ गए। इस मामले में पीड़ित के द्वारा दिए आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।