
सारण :- जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रूसी गांव स्थित शिव मंदिर से अष्टधातु की लाखों रुपए मूल्य के मूर्ति अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि मंदिर में पूर्व से ही रात्रि में ताला लगाया जाता हैं।
पूर्व की भांति बुधवार की रात्रि में ताला बंद कर दिया गया था। सुबह में जब मंदिर की साफ सफाई करने के लिए जाने पर मंदिर का ताला टूटा हुआ था। जिसे देख शोर गुल होने पर पूरे ग्रामीण मंदिर के पास इकठ्ठा हुए एवं इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई ।
सुचना मिलते ही थाना की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची एवं मामले की छानबीन में जुट गई।
चोरों ने मंदिर से सभी मूर्ति को लेकर भाग गए है।
बताया जाता हैं की मंदिर में रखे अष्टधातु का रामचन्द्र जी एवं हनुमान जी, बाल गोपाल एवं एक बहुत पुराना ताम्रपत्र चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई हैं।
जिसकी कीमत आज लाखों में आकी जा रही हैं।
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मूर्ति बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है