
सारण : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के काही गांव में शनिवार देर रात में भाकपा नेता नागेंद्र राय के घर में अपराधियों ने की लूटपाट। पुलिस की बर्दी में आए अपराधियों ने शराब की तलाशी लेने का बात कहकर घर में घुस गया। इसके बाद 25 हजार नकदी सहित अन्य कई सामान लेकर चल दिए। जाते-जाते घरवालों को धमकी भी दिए अपराधियों ने इसके बाद गांव में दो लोगों की बकरियां भी लेकर चलते बने। सीपीआइ नेता समेत अन्य लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस की बर्दी में आकर शराब तलासने की बात कहकर घर मे घुसे अपराधी
घटना के बारे में गृहस्वामी भाकपा नेता नागेंद्र राय ने बताया कि देर रात करीब 2.30 बजे उन्हें जगाया गया। उन्होंने देखा कि पुलिस की वर्दी में सात-आठ लोग आए हैं। उनलोगों ने बताया कि वे पुलिस वाले हैं। गुप्त सूचना मिली है कि आपके घर में शराब छिपाकर रखी गई है। जांच में हमारी मदद कीजिए। इतना कहते हुए वे सभी घर में घुस गए। इसके बाद वे बक्से उठाकर जाने लगे। उन्हें कहा कि इसमें जमीन के कागजात और अन्य सर्टिफिकेट है। यह सुनकर उनलोगों ने उनके सामने बक्से का ताला तोड़ दिया। सारे कागजात एवं अन्य सामान निकालकर फेंक दिए। उसमें रखे 25 हजार रुपये निकाल लिए। जाते समय दो महंगे मोबाइल भी छीन लिए। इतना ही नहीं आवासीय परिसर में रखी दो बाइक के तार भी नोच दिए।
घटना को अंजाम देने का नया तरीका अपराधियों ने अपनाया
बताया जाता हैं कि सभी अपराधी चार पहिया वाहन से आए हुए थे। बाद में जाते हुए मिश्रवलिया गांव से अपराधियों ने नसीरुद्दीन तथा छोटे लाल प्रसाद के घरों से कई बकरियां भी उठा ले गए। नागेन्द्र राय सहित अन्य पीड़ितों ने जलालपुर थाने में आवेदन दिया है। आपको बता दें कि जिले में आए दिन पुलिस की बर्दी में अपराधियों ने घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी अपराधियों ने जिले के मढ़ौरा एवं गड़खा थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं को आजम दे चुके हैं।