सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी अरमान शेख के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने पीतल के बरतन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली।
बताया जाता है कि अरमान शेख सपरिवार छत्तीसगढ़ रहते है।
ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद जब वे घर पहुँचे तो टूटे अलमीरा एवं बक्से देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने पीतल के थाली, गिलास, लोटा, बाल्टी, चिलमची सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है।
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।