
मुखिया एवं उप मुखिया के अलावे पीआरएस ने दिया थाने में आवेदन
सारण :- जिला के पानापुर प्रखंड अंतर्गत के सतजोड़ा पंचायत स्थित सरकार भवन पर सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण के दौरान मुखिया कंचन देवी एवं उपमुखिया गीता देवी के समर्थकों के बीच जमकर हुई मारपीट।
बताया जाता है कि सोमवार को पीआरएस सहित अन्य कर्मी सामाजिक अंकेक्षण हेतु सतजोड़ा पंचायत भवन पहुँचे थे, इसी दौरान मुखिया एवं उपमुखिया के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट होनें लगी।
मारपीट होते देखे सामाजिक अंकेक्षण को पहुँचे कर्मियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस मामले को लेकर मुखिया एवं उपमुखिया के समर्थक नें स्थानीय थाना पहुँचे और एकदूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया , वहीं इस मामले को लेकर मुखिया कंचन देवी , एवं उपमुखिया गीता देवी, और पीआरएस श्याम कुमार मांझी द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर एकदूसरे पर आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच प्रड़ताल की जा रही है।