
सारण पानापुर
पिछले तीन दिनों से गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बाद एक बार फिर बढ़ते जलस्तर ने सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगो की परेशानी बढ़ा दी है।
एक सप्ताह पूर्व बाढ़ की आशंका से सहमे पृथ्वीपुर, सोनवर्षा, बसहिया, रामपुररुद्र आदि गांवों के निवासी जलस्तर में कमी से राहत महसूस कर रहे थे लेकिन गंडक के जलस्तर में फिर हो रही वृद्धि ने उनकी चिंता फिर बढ़ा दी है।
सारण तटबंध के निचले इलाकों के ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आये पानी से इसबार ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जिससे बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज पानी के लेवल में बढ़ोतरी के बाद रविवार से फिर कमी हो गई है। जिससे अगले 24 घंटे के बाद जलस्तर में कमी होने लगेगी। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सारण तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है। लोगो को घबराने की जरूरत नही है।