
रिपोर्ट शम्भू यादव
गोपालगंज : जिले के नगर थाना के इन्दरवा अब्दुल्ला गांव के पास एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है बताया जाता हैं कि एटीएम से पैसे निकाल कर घर जा रहे एक युवक से आधा दर्जन अपराधियों के द्वारा रुपए छीनने की कोशिश की गई। जिसका बिरोध करने पर अपराधियों ने युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा अब्दुलाह गांव निवासी उमेश साह के पुत्र विकास कुमार साह थावे स्थित पोस्टऑफिस एटीएम से दस हजार रुपये निकाल कर अपने घर आ रहा था। इसी बीच इन्दरवा अब्दुल्ला गांव के समीप आधा दर्जन की संख्या में पहले से ही घात लगाए अपराधियों द्वारा रुपये छीनने की कोशिश की गई।
जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को आनन फानन में ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच छान बिन कर रही है।