
सारण :- जिले के पानापुर थाना परिसर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान के दुकानदार द्वारा अपने दुकान के पीछे स्प्लेंडर बाइक खड़ा किया था जिस बाइक को दोपहर में चोरो के द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया हैं।
बताया जाता है कि धेनुकी गांव निवासी दुकानदार वीरेंद्र यादव दोपहर में मशरक से सामान लेकर अपनी दुकान पर पहुँचे और दुकान के पीछे अपनी बाइक खड़ी कर दिए। इसी दौरान बाइक चोर ने उनकी बाइक चोरी कर फरार हो गया।
इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय में आवेदन दिया है जिसके बाद थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। विगत दो-तीन महीनों में बाइक चोरों के द्वारा लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक बाइकों की चोरी की जा चुकी है।
आपको बतादे की स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र सें चोरी की गई दो बाइकों को बरामद करने में सफलता पाई है। वहीं चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए लोगों को जेल भेज दिया गया है।