
मैट्रिक परीक्षा 2025 में ग्रामीण छात्र छात्राओं ने भी बेहतर अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है
सारण :- पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहां का छात्र एवं राजमिस्त्री सुनील राय का पुत्र अरविंद कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सतजोड़ा की छात्रा पृथ्वीपुर गांव निवासी राजेश्वर राय की पुत्री प्रिया कुमारी ने 464 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है।
वही उच्च माध्यमिक विद्यालय बकवा की छात्रा एवं शिक्षक महम्मद कासिम की पुत्री फरीदा जमाल एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहा का छात्र अनिल कुमार गुप्ता के पुत्र आशुतोष कुमार गुप्ता ने 456 अंक प्राप्त किया है।
उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहा के छात्र प्रियांशु कुमार ने 436 अंक, रौशन कुमार ने 424 अंक एवं धीरज कुमार ने 417, काजल कुमारी 409, विवेक कुमार 374, श्रेया कुमारी 315, उच्च माध्यमिक विद्यालय रसौली की छात्रा गुड़िया कुमारी 449, प्रिंस कुमार ने 452 अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है।