सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के धवरीगोपाल गांव में महिला तरामती देवी पति सोहन महतो के आवेदन का जांच करने पहुंची मशरक पुलिस दल पर हमला कर दारोगा, पुलिस जवान एव चालक के साथ हाथापाई कर मारपीट करने लगे। जिसमे सैप जवान वीरेंद्र सिंह एव चालक रौशन कुमार तिवारी घायल हो गए।
पुलिस दल ने भागकर बचाया जान ।
घायल जवान एव चालक की उपचार मशरक सीएचसी में चल रहा है। दारोगा सुदर्शन सिंह ने आवेदन देकर आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि सैप जवान वीरेंद्र सिंह होमगार्ड शंभू राय एव होमगार्ड चालक रोशन कुमार तिवारी के साथ गशती वाहन से आवेदिका के दरवाजे पर जांच को पहुंचे दारोगा दोनो पक्ष को समझा बुझा रहे थे तभी द्वितीय पक्ष के झूलन महतो पिता अदालत महतो ,सुशीला देवी पति झूलन महतो, सुनील महतो, मनोरमा कुमारी दोनो पिता झूलन महतो आवेदिका के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।
पुलिस ने जब ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया तो सभी पुलिस से उलझ कॉलर पकड़ घसीटने एवं फैट एव लाठी डंडा से मारपीट करने लगे। वाहन से उतरकर चालक रौशन कुमार तिवारी बचाने आया तो सुशीला देवी उसका अंडकोष पकड़ जान मारने की नियत से खींचने लगी जिससे उसका दम घुटने लगा।
किसी तरह पुलिस टीम जान बचाकर वहा से भागी और वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। इधर प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष हमलावरों को धर पकड़ की कारवाई में जुटे है। हमलावर घर छोड़ फरार बताए जा रहे है।