
युवक गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर
बिहार के सीवान जिले में मोबाइल छीनने का विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा एक युवक को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया हैं बताया जाता हैं की गोली लगने सें युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नवका बाजार के पास शनिवार रात की बताई जाती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर खमहौरी गांव निवासी स्व.ओम प्रकाश मिश्रा का पुत्र 27 वर्षीय सोनू कुमार मिश्रा बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनू कुमार मिश्रा शनिवार की देर रात सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे। जिसका सोनू ने विरोध किया। बताया जाता है कि युवक और बदमाशों के बीच मोबाइल छीनने को लेकर काफी देर तक हाथापाई भी हुई। इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने युवक को गोली मार दी।बताया जाता हैं की पीड़ित युवक के बायां हाथ के कंधे पर गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही पचरुखी थाने के पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोनू को गोली लगने के बाद परिवार में मचा चीख पुकार। घटनास्थल पर पहुंची थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सोनू कुमार की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों मिलते ही चीख-पुकार मच गया। परिवार के लोग काफी डर गए थे। जिसके बाद आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हाल खबर लिया।
आपको बता दे की युवक की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में जीबी नगर तरवारा थाने की पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।