
सारण :- जिले के पानापुर में प्रखंड प्रमुख द्वारा गुरुवार को आहूत की गई बीडीसी की बैठक की किसी तरह कोरम पूरा किया गया। दोपहर साढ़े बारह बजे से आहूत बैठक ढाई बजे तक भी शुरू नही हो पाया था।
बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तो पहुँच थे लेकिन बैठक का कोरम पूरा करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति ही नगण्य थी। दोपहर ढाई बजे तक किसी तरह पंचायत प्रतिनिधियों को फोन कर के बुलाकर बीडीसी की बैठक का कोरम पूरा कराया गया।
बीडीसी की बैठक के बारे मे किसी मीडियाकर्मी को भी सूचना नही दी गई थी। ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के लोगो के कल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप देनेवाला यह अतिमहत्वपूर्ण बैठक सिर्फ मजाक बन कर रह गया है। बीडीसी की बैठक के नाम पर पानापुर में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।