सारण :- जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में गुरुवार की रात अपनी माँ के साथ सो रही 2 वर्षीय बच्ची को सियार उठा ले गया। जानकारी के मुताबिक कोहड़ा गांव के निवासी रंगलाल बांसफोर की बेटी एवं पिंटू बांसफोर की पत्नी काजल देवी अपनी झोपड़ी में सो रही थीं पास ही में पुत्र विशाल और 2 वर्षीय बेटी पीहू भी सो रही थी रात में जब काजल की नींद खुली तो बेटी को गायब देखकर वो शोर मचाने लगी।
शोर सुनकर उसकी मां सुमिता देवी समेत आसपास के लोग भी जग गए और सभी लोग बच्ची की तलाश करने लगे।
आज काफी तलाश के बाद बच्ची का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में कर कागजी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।