
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र सें गुजर रही सतजोड़ा बंगराघाट मुख्य मार्ग पर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा खैरा गांव के पास रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल दंपति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया पंचायत के खजूरी गांव निवासी शत्रुघ्न शर्मा का पुत्र शशि शर्मा अपनी पत्नी नेहा देवी एवं भतीजी सिमरन के साथ मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज बाजार करने गए थे।वापस आने के क्रम में आशा खैरा गांव के पास बालू लदे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दंपति सड़क पर गिरकर तड़पने लगी वही बाइक पर सवार उनकी भतीजी सुरक्षित बच गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए छपरा रेफर कर दिया।
पति पत्नी दोनों की हुई मौत। ग्यारह माह पहले हुई थी शादी
घायल शशि शर्मा का छपरा में इलाज के दौरान मौत हो गई वही उसकी पत्नी नेहा की छपरा से पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई युवा दंपति के मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि दोनों की शादी ग्यारह माह पहले ही हुई थी और एक साथ ही दोनो ने अंतिम सांस ले ली।