
न्यूज डेक्स : तेलंगाना में भीषण अग्निकांड में मौत के शिकार हुए मजदूरों का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही माहौल पूरा गमगीन हो गया। परिजनों के चीख पुकार से पूरा एयरपोर्ट गूंजने लगा। जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के अलावा मृतकों के परिजनों ने भी एयरपोर्ट पर डटे रहें।
जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर आपदा शाखा के प्रभारी प्रशांत कुमार एवं सीनियर डिप्टी कलेक्टर चंदन कुमार सुबह से ही एयरपोर्ट पर कैम्प कर रहे थे कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद सभी आठ शवों को रिसीव किया गया। मृतकों की संख्या ज्यादा होने के कारण दो शिफ्ट में शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा।
सुबह दस बजे की पहली फ्लाइट से बनियापुर एवं अमनौर के मृतक दो-दो मजदूरों का शव पहुंचा था
शाम चार बजे की फ्लाइट से मढ़ौरा, रिविलगंज ,परसा,एवं मकेर के मजदूरों का शव पहुंचा। कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद आपदा शाखा के प्रभारी ने सभी शवों को एंबुलेंस से सभी प्रखंडों में भेज दिया। प्रखंडों में पहले से प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों ने मजदूरों के शव को परिजनों को सौंपा।
तेलंगाना हादसे के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। टीम संबंधित प्रखंडों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर संबंधित कार्यों को त्वरित गति से कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने गुरुवार को भी तेलंगाना के वरीय पदाधिकारियों से बात की और मृतकों को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के स्तर पर घोषित पांच -पांच लाख रुपये की सहायता राशि को जल्द उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने राज्य मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों को भी जानकारी दी ।