
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से पूर्व के कांड में नामजद एक फरार आरोपी को तरैया पुलिस ने मंगलवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी देवरिया गांव निवासी शिवपूजन राय का पुत्र सिकंदर राय है। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर तरैया थाने में मामला दर्ज है, जिसमें वह महीनों से फरार चल रहा था। जिसको लेकर उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। न्यायालय के आदेश के आलोक में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने बुधवार को छपरा जेल भेज दिया।