सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से गुजर रही पानापुर सतजोरा मार्ग पर गुरूवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित टेम्पो चालक ने आधे दर्जन लोगो को टक्कर मार दी जिससे कई लोग घायल हो गए।
घटना के बाद टेम्पो चालक टेम्पो छोड़कर फरार बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतजोरा की तरफ से एक टम्पो चालक काफी तेज गति से आ रहा था। जैसे ही वह धेनुकी बाजार के समिप पहुंचा उसका संतुलन बिगड़ गया और उसने करीब आधे दर्जन राहगीरों को टक्कर मार दी और टेम्पो छोडकर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस गाड़ी मौके पर पहुंची एवं घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगो को अस्पताल लेकर आई। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर एक गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
दोनों घायलों की पहचान चकिया पंचायत के खजूरी गांव निवासी परदेशी प्रसाद एवं पिपरा सिंगाही गांव निवासी धीरज सिंह के रूप मे हुई। बताया जाता है की परदेशी प्रसाद को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है की घटना में आंशिक रूप से घायल लोगो को निजी चिकत्सको से इलाज कराया गया।