
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानापुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय धेनुकी में 24 अगस्त से शुरू शिक्षकों का स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम ‘चहक’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को संपन्न हुआ।
इस मौके पर प्रशिक्षकों ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहज एवं सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।

इस मौके पर प्रशिक्षक यशवंत प्रसाद यादव ,सुनील कुमार ,संतोष कुमार ,शशिभूषण कुमार, मेंटर रमेश मिश्र , संतोष कुमार ,रमेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकउपस्थित थे।