सारण में सोनपुर के IDBI बैंक में लूट की घटना सामने आई है. जिसमे तीन बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से लगभग 20 लाख रुपये लूट लिए . जानकारी के मुताबिक करीब 1 बजे हुयी घटना
बताया जा रहा है कि सोनपुर के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक में दिनदहाड़े भीषण लूट हुई है। लुटेरों द्वारा बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सोनपुर थानाध्यक्ष की माने तो हथियारों से लैस होकर सभी अपराधी आए थे और बैंक में घुसते ही कर्मचारियों और गार्ड को बंधक बना लिया और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अभी तक 19 लाख रुपये की लूट का बात सामने आयी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर एसडीपीओ और सोनपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों के CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है और लुटेरों की शिनाख्त की जा रही है।
बता दें कि बैंक से टोटल 19,75,000 रुपये की लूट की बात कही गई है। 17,25,000 कैश काउंटर से और 2,50,000 ग्राहक से।
लूट के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले। तीनों लुटेरे बाइक पर आए थे। इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, दूसरे ने मास्क लगा रखा था, जबकि तीसरे ने रूमाल से अपना चेहरा ढंका हुआ था। उन्होंने गार्ड से मारपीट करने के बाद उसकी बंदूक छीनने की भी कोशिश की।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से बैंककर्मियों और ग्राहकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।