
सिवान: एक सप्ताह पहले कथित तौर सिवान में शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिला प्रशासन इन मौतों के लिए बीमारी को वजह बता रहा है. वहीं मृतकों के परिजनों का दावा है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी. इसी बीच अब लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान सिवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. चिराग पासवान ने कहा कि यह अन्याय बर्दाश्त नही होगा. पीड़ित परिवार वालों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला हैं. पुलिस जबरदस्ती बीमारी से मौत लिखवाकर क्या दिखाना चाहती है?
जहरीली शराब से मौत पर खूब बरसे चिराग: चिराग पासवान ने कहा पुलिस शराबबंदी पर धन उगाही का काम कर रही है. अबतक किसी भी शराब माफिया को पकड़ने में सरकार नाकाम रही है. ये कब तक चलेगा? नीतीश कुमार अब और कितनी मौतों का इंतजार कर रहे हैं. अगर यही चुनाव होता तो नीतीश कुमार पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंच जाते. वहीं, परिवार वालों ने पुलिस पर जबरदस्ती लिखवाकर अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया.
आपको बता दें कि तीन लोगों की सन्देहास्पद परिस्थितियों में मौत चर्चा का विषय बना हुआ है. शराबबंदी कानून के बावजूद लोगों की मौत हो रही है. प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम को मृतकों के परिजनों ने बताया कि हमारे घर के बगल में ही शराब की बिक्री होती है लेकिन आजतक पुलिस नहीं पकड़ सकी. उस दिन भी वहीं से वे शराब पीकर आये थे. थोड़ी देर बाद उल्टी शुरू हुई व उसके बाद मौत हो गई.
: सिवान में 3 लोगों की संदेहास्पद मौत, बोले परिजन- जहरीली शराब ने ली जान
लोजपाआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत को बीमारी से मौत बताना काफी निंदनीय है. पासवान ने मृतकों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कुछ आर्थिक मदद भी की. परिवार वालों ने रो-रोकर चिराग को अपनी पीड़ा सुनाई. चिराग पासवान ने कहा कि जनता व हमलोग आने वाले चुनाव में उन्हें जवाब देंगे.