
सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिले के दरियापुर से आ रही है आपको बता दें कि जहरीली शराब से एक बार फिर दो लोगों की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। मरनेवालों की पहचान दरियापुर प्रखंड के विश्वंभरपुर पथरा गांव निवासी गणेश महतो के 35 वर्षीय बेटे भोला महतो और गांव के ही द्वारिका महतो के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि विशवम्भर पुर गांव निवासी भोला महतो और द्वारिका महतो ने मंगलवार की देर रात गांव के समीप से गुजर रहे माही नदी के समीप शराब का सेवन किया और उसके बाद वे अपने घर वापस आ गए थे।
घर आने के बाद दोनों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने भोला महतो को मृत घोषित कर दिया। जबकि द्वारिका महतो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं सूत्रों ने बताया कि भोला महतो को इलाज के लिये ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।