सारण :- जिला के पानापुर प्रखंड अंतर्गत एसडीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोरहाँ डीह पर के छात्रों एवं गांव के युवाओं नें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में एसडीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोरहाँ डीह पर के प्राचार्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर युवाओं ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान भारत माता की जय शहीद जवान अमर रहे के जयघोष करते हुए छात्रों एवं युवओं ने क्वार्टर बाजार , सोमवार बाजार , सारंगपुर ,में भ्रमण करते हुए एसडीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोरहाँ डीह पर पहुँचे।
कैंडल मार्च में प्रदीप कुमार , अमित कुमार , राजा स्तोगी ,मनीष गुप्ता , प्रवीण कुमार ,रवि कुमार , मंटू रस्तोगी , रोहित कुमार , विक्की रस्तोगी , विवेक ठाकुर , आकाश पासवान , प्रिंस गुप्ता , भोला साह आदि दर्जनों युवाओं शामिल थे।