
तरैया, सारण।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB और NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठन द्वारा बिहार बंद के आह्वान का विभिन्न पार्टियों का भी भरपूर समर्थन देखने को मिला। शुक्रवार को तरैया प्रखंड में राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं छात्र संगठन के सदस्यों ने तरैया बाजार स्थित एसबीआई के समीप एसएच-73 सड़क को जाम कर धरने पर बैठ आवागमन अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई। धरने पर बैठे लोगों ने छात्रों के भविष्य से खेलना बंद करो, तानाशाही सरकार गद्दी छोड़, केंद्र व बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। वहीं बिहार बंद में शामिल सभी लोग दोपहर में स्वतः बंद समाप्त कर वापस लौट गए। बंदी के दौरान प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, विजय राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, हरेन्द्र राय, जब्बार हुसैन, वकील राय, साहेब साह, रंजीत महतो, दरोगा राम, रवि राय, प्रमोद यादव, मुनिलाल राय, आशुतोष यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।