
तरैया, (सारण)
थाना क्षेत्र के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया में बच्चों के लिए रखे गए खेलकूद का समान चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व तरैया गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार गुप्ता खेलकूद के सामानों के कमरे को खोलने गए तो देखे की कमरे के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है, और कमरे से करें 29 हजार 90 रुपये का खेल कूद का सामान चोरी कर लिया गया है। उनका दावा है कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में खेलकूद का सामान चोरी किया गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।