सारण :- जिले के माँझी प्रखण्ड के दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक बाप के द्वारा अपने ही पुत्र और बहू को उनके बच्चों के साथ मारपीट कर घर से बाहर कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि दाऊदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी राम एकबाल यादव द्वारा अपने ही पुत्र रविन्द्र यादव व उनके पत्नी बबिता देवी को लाठी डंडे से मारपीट कर सोमवार को घर से निकाल दिया।
इस संबंध में उनकी बेटी ने अपने दादा राम इकबाल यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि दादा राम इकबाल यादव के साथ चाचा आदि कई लोग उनके मां और पिता के साथ कल से मारपीट कर रहे है। आज सोमवार को सुबह में उसके मां बाप पर लाठी डंडे से वार कर घायल कर दिया गया जिनका इलाज एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं घर से बेदखल कर दिए जाने के बाद वे लोग रोड पर आ गए है।
उक्त मौके पर जदयू नेता निरंजन सिंह ने भी घटना स्थल पर मौजूद रहे। जहां उन्होंने थाना व मौजूद लोगों के साथ बीच बचाव कर अभी मामले को शांत कराया.