सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने परीक्षा के पहले ही दिन धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार सॉल्वर गैंग में शहर के भगवान बाजार थानाक्षेत्र के राम जानकी मोहल्ला निवासी पंकज सिंह, विवेक कुमार और एकमा थाना क्षेत्र निवासी अंपु कुमार यादव शामिल हैं।
भगवान बाजार थाना परिसर स्थित सभागार में सदर पुलिस उपाधीक्षक डॉ. राजकिशोर सिंह और प्रशिक्षु डीएसपी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि परीक्षा को लेकर सारण पुलिस की टीम पहले से ही अलर्ट मोड में थी। इस बीच सूचना मिली कि परीक्षा में धांधली को लेकर सॉल्वर गैंग सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए जुटा हुआ है। उसके बाद एसआईटी और भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में भगवान बाजार थानाक्षेत्र के राम जानकी मोहल्ला में छापामारी की गई। जहां से रचित कॉम्पिटेटिव पॉइंट और बैंकर कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।
एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि राम जानकी मंदिर के पास रचित कॉम्पिटेटिव पॉइंट है, जिसका संचालक कृष्णकांत इस पूरे गिरोह का सरगना है. एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि आज होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी और इसे लेकर सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की सूचना मिली कि एक व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ लोग चैटिंग कर रहे हैं, जिसमें परीक्षा संबंधित बातें की जा रही है.
एएसपी ने बताया कि इसके अनुसंधान के बाद पुलिस कोचिंग संस्थान में छापेमारी करने पहुंची जहां तीन लोग गिरफ्तार किए गए. पुलिस के अनुसार, सभी छात्र-छात्राओं से ₹600000 में यह लोग डील कर परीक्षा में पास करते थे. इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा में मदद पहुंचाई जाती थी, लेकिन इस बार परीक्षा के पूर्व ही पुलिस ने इनके खेल का पर्दाफाश कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार दीपक से पूछताछ के आधार पर समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र निवासी शशिकांत सिंह के बेटे को कुछ और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल चैट और वॉइस रिकॉर्डिंग से परीक्षा संबंधी पैसों के लेनदेन की जानकारी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 16 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और दो मोबाइल जब्त किए हैं। डीएसपी सदर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल में वाट्सएप चैट और वॉइस रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें परीक्षा संबंधी सेटिंग के लिए पैसे के लेनदेन का जिक्र है। चैट के आधार पर कुछ और लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।