
बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 6 चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की बाइक लेकर बेचने जा रहें थे चोर, पुलिस ने छापेमारी कर चोरो को किया गिरफ्तार।
इस दौरान पुलिस ने मौके से 5 चोरी के बाइक के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनको बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
सारण :- जिले के मढ़ौरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी रवि कुमार एवं धीरज सिंह को चोरी की एक स्पलेन्डर प्लस बाइक बेचने की फिराक में है। जिसके बाद छापामारी करके दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया गया मौके से बिना रजिस्ट्रेशन के एक बाइक को भी जप्त किया गया पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि अतिरिक्त कई अन्य लोग भी शामिल हैं।
जिला के तरैयां, अमनौर, गौराओपी, इसुआपुर ,डेरनी ,अवतार नगर, मशरक सहित कई जगहों पर बाइक की चोरी एवं बिक्री करते हैं ।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य चोरों को भी गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद हुई है।
बताया जाता है की गिरफ्तार अन्य चार चोरों में मढौरा थाना क्षेत्र के चनना गांव के धीरज कुमार सिंह उर्फ आर्या पोझी गांव के अशोक राम, खैरा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव के शहाबुद्दीन, गौरा ओपी क्षेत्र के नेथुआ गांव के राकेश राय शामिल है।
सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी रवि कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा स्वीकार किया गया कि उनका गिरोह छपरा जिला सहित अन्य जिलों में भी बाइक चोरी करने का काम करते हैं।