
* तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय की पुत्री रोहिणी शुरू से रही है मेधावी
छपरा, सारण
राजनैतिक परिवेश से इतर तरैया विधान सभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय व मीना देवी की सबसे छोटी पुत्री रोहिणी राय ने नीट 2023 में 99.30 परसेंटाइल के साथ 630 अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है। उन्हें जीव विज्ञान में 97.41, भौतिकी में 99.56 एवं रसायन शास्त्र में 99.41 प्रतिशत अंक मिले हैं। रोहिणी राय बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी व ऑवल रही है और अपने वर्ग में हमेशा बेहतर करते रही है। उसकी बारहवीं की पढ़ाई सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा से पूरी हुई तथा नीट की तैयारी वह राजस्थान के कोटा (एलेन) से की। पिता मुद्रिका प्रसाद राय राजनीति क्षेत्र से हैं। इनके बड़े पापा स्व. रामदास राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके थे।

कई बार विधायक व मंत्री रह चुके स्व. राय का परिवारिक माहौल राजनीति से जुड़ा हुआ है। राजनैतिक माहौल से इतर बेटा और बेटी की रुचि अच्छे स्तर की पढ़ाई लिखाई में रही है। बड़ी बेटी जूही राय पोलिटिकल साइंस से पीएचडी कर रही है। पुत्र अमित कुमार यादव इंजीनियर हैं। दूसरी बेटी स्वेता राय बीएएमएस कर रही है और सबसे छोटी पुत्री रोहिणी राय का लक्ष्य डॉक्टर बनने की है जिसमें उसे सफलता भी हाथ लगी है। रोहिणी ने बताई कि उन्हें भौतिकी एवं रसायन शास्त्र में भी काफी दिलचस्पी है। रोहिणी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माँ मीना देवी, पिता मुद्रिका प्रसाद राय व भाई बहनों के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया।

उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रत्येक परिस्थितियों में सदैव उनके साथ खड़े रहे हैं और यह सफलता उनके इस विश्वास का ही प्रतिफल है। रोहिणी ने बताई कि आज भी चिकित्सकों की काफी कमी है और शायद यही कारण है कि इलाज महंगा है। उन्होंने बताया कि वे एक अच्छे चिकित्सक बन गरीब एवं असहाय मरीजों की बेहतर सेवा करना चाहेंगी। इस उपलब्धि पर जिले भर से लोग बधाई दे रहे हैं।