
तरैया, सारण।
अंचल कार्यालय तरैया का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर उसके दाखिल खारिज के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है। मामला माधोपुर पंचायत के राजवाड़ा मोकिम का है। जहां जमीन क्रेता पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव निवासी मुन्ना सिंह ने दाखिल खारिज के लिए 20 मार्च 2021 को तरैया अंचल में ऑनलाइन आवेदन किया था। करीब एक साल बाद अंचल कार्यालय तरैया द्वारा उक्त दाखिल खारिज के आवेदन को यह कहकर अस्वीकृत कर दिया गया कि स्थल जांच में पता चला की क्रेता की मृत्यु हो गई है, मृत क्रेता के नाम से दाखिल खारिज नहीं कि जा सकती है। अंचल कार्यालय के इस रिपोर्ट के बाद आवेदक के होश उड़ गये। जमीन क्रेता ने अपनी दाखिल खारिज के आवेदन को अस्वीकृत होने पर खुद अंचल कार्यालय तरैया में एक शिकायती पत्र दिया है। इस सम्बंध में पूछने पर अंचल अधिकारी अंकु गुप्ता ने बताया कि पेंडिंग वादों के निष्पादन के दौरान गलती से रिपोर्ट दर्ज हो गया है। जल्द ही उक्त वाद का सुधार कर मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा।