छपरा, सारण
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ गोपालगंज के राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंभू शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि जिस प्रकार से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनावी सरगर्मी आगे बढ़ रहा है, उसका रोमांच भी स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है। खासकर नियोजित, वित्त रहित व अल्पसंख्यक शिक्षक भाई-बहन किसी सूरत में सरकार, सहयोगी सरकार समर्थित या किसी राजनीतिक दल के प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगे। ऐसी बातें विभिन्न जिलों में संपर्क अभियान के दरम्यान भाइयों, बहनों के द्वारा कही जा रही है, जो निर्णायक है। शिक्षक भाई-बहन निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत कुमार के जीत में अपने मान-सम्मान, प्रतिष्ठा एवं भविष्य देख रहे है। जिस तरह से नियोजित, वित्त रहित, मदरसा, संस्कृत, अल्पसंख्यक शिक्षक भाई-बहनों का समर्पण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, वह काफी सम्मानीय है।
इंतजार अब सिर्फ 31मार्च, 2023 का हो रहा है, जब सभी शिक्षक भाई- बहन अपने-अपने मतदान केंद्रों पर ससमय पहुंच कर प्रथम वरीयता का मत मतपत्र के क्रमांक-09 के सामने लोकप्रिय व हृदय सम्राट निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत कुमार को अपना बहुमूल्य मत देकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे।