
सारण पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी चौक के समीप राम जानकी मठिया परिसर में बुधवार को जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर स्थानीय लोगों से जनसंवाद करेंगे।उक्त जानकारी देते हुए जनसुराज पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य प्रमोद सिंह टुन्ना ने बताया कि जनसंवाद यात्रा का दुसरा चरण सारण में पानापुर से ही शुरु किया जाएगा।
इस दौरान प्रशांत किशोर पानापुर बाजार का भी भ्रमण करेंगेउसके बाद पोखरेरा होते हुए प्रशांत किशोर दुसरी और तीसरी सभा के लिए तरैया और मढ़ौरा पहूंचेंगे जहां वो जनसंवाद करेंगे…